हिमाचल प्रदेश सरकार ने की प्रधानमन्त्री ग़रीब कल्याण योजना में राज्य को छूट देने की माँग
हिमाचल प्रदेश सरकार ने केन्द्र सरकार से प्रधान मन्त्री ग़रीब कल्याण योजना में राज्य को छूट देने की माँग की है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने केन्द्रीय श्रम एवं रोज़गार राज्य मन्त्री संतोष कुमार गंगवार से अनुरोध किया है कि प्रधान मन्त्री ग़रीब कल्याण योजना के अन्तर्गत राज्य को इस शर्त में छूट दी जाए कि इस योजना का लाभ केवल उन्हीं उपक्रमों को मिलेगा जिनमें 90 प्रतिशत या इससे ज़्यादा कर्मचारी 15 हज़ार रुपये मासिक वेतन प्राप्त कर रहे हैं। मुख्यमन्त्री ने कहा कि इसमें छूट से राज्य के ज़्यादा लोग लाभान्वित होंगे।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि राज्य के कई औद्योगिक चैम्बरों और संगठनों ने यह मामला उठाया था कि राज्य की कई औद्योगिक इकाइयों में 90 प्रतिशत ऐसे कर्मचारी नहीं हैं जो 15 हज़ार रुपये मासिक से कम वेतन ले रहे हैं जिस कारण इन इकाइयों के कम वेतन पाने वाले अन्य कर्मचारी इस योजना का लाभ उठाने से वंचित रह सकते हैं।