हिमाचल प्रदेश के वन विभाग ने मुख्यमन्त्री को प्रस्तुत की राज्य आरईडीडी कार्य योजना
इसके तहत पाँच वर्षों में 102 करोड़ रुपये की योजना कार्यान्वित करने का रखा गया है लक्ष्य
हिमाचल प्रदेश के वन विभाग ने प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर को राज्य आरईडीडी कार्य योजना प्रस्तुत की है। इसके तहत पाँच वर्षों में 102 करोड़ रुपये की योजना कार्यान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है।
विकासशील देशों में यूऐनऐफ़सीसीसी के वनोन्मूलन एवं वन-क्षरण, वन कार्बन भण्डारण का संरक्षण, वनों का सतत प्रबन्धन और वन कार्बन भण्डारण में वृद्धि के कार्यक्रम को आरइडीडी नाम से जाना जाता है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विकासशील देशों में वन-संरक्षण को प्रोत्साहित कर, जलवायु परिवर्तन कम करना है।