हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल ने लिया लाभार्थियों के चयन की उपरि आय-सीमा 45,000 रुपये करने का फ़ैसला
हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल ने बीपीऐल और प्राथमिकता वाले परिवारों के लाभार्थियों के चयन की उपरि आय-सीमा को बढ़ाकर 45,000 रुपये करने का फ़ैसला लिया है। इससे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत परिवारों की संख्या 1,50,000 तक बढ़ जाएगी। ये परिवार 3.30 रुपये प्रति किलो गेहूँ का आटा और 2 रुपये प्रति किलो चावल लेने के लिए पात्र होंगे।
राज्य सरकार द्वारा एपीऐल परिवारों के लिए दालों, खाद्य तेल और चीनी पर सब्सिडी के युक्तीकरण को भी स्वीकृति प्रदान की गई है।