हिमाचल में उद्योग स्थापित करने और विस्तार के लिए 16 प्रस्तावों को दी गई मंज़ूरी
हिमाचल प्रदेश में उद्योग स्थापित करने और विस्तार के लिए 171.77 करोड़ रुपये के 16 प्रस्तावों को मंज़ूरी दी गई है। इनमें 599 लोगों को रोज़गार प्रदान किया जाएगा।
उद्योग स्थापित करने के लिए मंज़ूर किए गए प्रस्तावों में ज़िला काँगड़ा से अमर हाइटैक इंजीनियरिंग इण्डस्ट्रीज़ प्राइवेट लिमिटेड एवं ब्रदर्स स्मॉल आर्म्स प्राइवेट लिमिटेड, ज़िला सोलन से ख़ुशी स्टील इण्डस्ट्रीज़ एवं न्यूजैनिक फार्मा प्राइवेट लिमिटेड और ज़िला सिरमौर से राजू एण्टरप्राइज़ेज़ शामिल हैं। जिन प्रस्तावों को विस्तार के लिए मंजूरी दी गई है उनमें ज़िला सोलन से जिलेट इण्डिया लिमिटेड, पिडिलाइट इण्डस्ट्रीज़ लिमिटेड, सिल्वन ग्रीन्स प्राइवेट लिमिटेड, एलिन इलैक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड एवं ग्रीनलेम इण्डस्ट्रीज़ लिमिटेड, ज़िला ऊना से यंगमैन सिन्थैटिक्स, इम्यूनेटिक लाइफ़ साइंसेस प्राइवेट लिमिटेड एवं आमेर सिल केटेक्स प्राइवेट लिमिटेड और ज़िला सिरमौर से राजू एण्टरप्राइज़ेज़ एवं पिडिलाइट इण्डस्ट्रीज़ लिमिटेड यूनिट-1, 2 व 3 शामिल हैं।