हरबंस सिंह ब्रसकोन को चुना गया हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा अधिकारी संघ का अध्यक्ष
हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा अधिकारी, 2001 बैच के हरबंस सिंह ब्रसकोन वर्तमान समय में हैं सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के निदेशक
हरबंस सिंह ब्रसकोन को सर्वसम्मति से हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा अधिकारी संघ (एचपीएऐसओए) का अध्यक्ष चुना गया है। इसके साथ ही विवेक चन्देल को एचपीएऐसओए का महासचिव बनाया गया है।
हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा अधिकारी, 2001 बैच के हरबंस सिंह ब्रसकोन वर्तमान समय में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के निदेशक और हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा अधिकारी, 2004 बैच के विवेक चन्देल वर्तमान समय में तकनीकी शिक्षा के निदेशक हैं।
एचपीएऐसओए के नवनियुक्त अध्यक्ष हरबंस सिंह ब्रसकोन ने कहा है कि एचपीएऐसओए से जुड़े सभी सदस्यों के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जाएगा और सभी के सामूहिक प्रयासों से एचपीएऐसओए को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा। ब्रसकोन ने एचपीएऐसओए के हित में पूर्व में किए गए कार्यों के लिए पूर्व अध्यक्ष और महासचिव सहित पूरी कार्यकारणी का भी आभार व्यक्त किया है।
ग़ौरतलब है कि एचपीएऐसओए के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन शर्मा और महासचिव राम कुमार गौतम की भारतीय प्रशासनिक सेवा में इण्डक्शन होने के कारण एचपीएऐसओए के ये दोनों पद पिछले कुछ माह से रिक्त थे जिसके दृष्टिगत एचपीएऐसओए का पुनर्गठन कर, नए अध्यक्ष व महासचिव का चुनाव किया गया है।