सरकार कर रही है क़ानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने की कोशिश, बोले जय राम ठाकुर
जय राम ठाकुर ने कहा कि पुलिस विभाग को विश्व स्तरीय तकनीक से युक्त आधुनिक उपकरण और सुविधाएं दी जा रही हैं
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश सरकार प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है। जय राम ठाकुर ने कहा कि इसके मद्देनज़र पुलिस विभाग को विश्व स्तरीय तकनीक से युक्त आधुनिक उपकरण और सुविधाएं दी जा रही हैं। जय राम ने यह जानकारी शिमला में हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग के वाहनों को रवाना करने और उपकरणों को लॉन्च करने के बाद दी।
जय राम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग के 29 वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जय राम ने पुलिस विभाग के 40 लेज़र स्पीड मीटर कैमरा, 124 बॉडी वॉर्न कैमरा और 129 लाइट बैटन भी लॉन्च किए।
इस मौक़े पर हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुण्डू भी मौजूद थे। संजय कुण्डू ने कहा कि इण्डियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा पुलिस विभाग को 9.50 लाख रुपये की लागत के 300 पार्का जैकेट और 500 रिफ़्लैक्टिव ट्रैफ़िक वैस्ट भी उपलब्ध करवाई गई हैं।
इस मौक़े पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ऐन. वेणु गोपाल और अभिषेक त्रिवेदी भी मौजूद थे।