थुनाग में किया गया औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय के परिसर का शिलान्यास

लगभग 240 करोड़ रुपये की लागत से 52 हज़ार वर्गमीटर क्षेत्र में किया जाएगा इसका निर्माण

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने बुधवार को मण्डी ज़िला के थुनाग में औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय के परिसर का शिलान्यास किया है। इसका निर्माण लगभग 240 करोड़ रुपये की लागत से 52 हज़ार वर्गमीटर क्षेत्र में किया जाएगा।
इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने कहा कि यह महाविद्यालय इस क्षेत्र में बाग़वानी विकास को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगा। जय राम ने कहा कि इसमें प्रशासनिक खण्ड, पुस्तकालय भवन, खेल मैदान, व्यायामशाला, सभागार, शॉपिंग सैण्टर, स्वास्थ्य केन्द्र, छात्रों व छात्राओं के लिए अलग छात्रावास और एक पीजी छात्रावास की सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में आठ प्रशासनिक खण्ड होंगे जिनमें चार औद्यानिकी महाविद्यालय, चार वानिकी महाविद्यालय और अन्य सम्बन्धित अधोसंरचना के लिए होंगे।
इस मौक़े पर जय राम ठाकुर की माता बृकुमू देवी के अतिरिक्त यशवन्त सिंह परमार औद्यानिकी और वानिकी विश्वविद्यालय नौणी (सोलन) के कुलपति डॉ. परविन्द्र कौशल, निदेशक उद्यान आर. के. परुथी, मण्डी के उपायुक्त अरिन्दम चौधरी, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री और अन्य लोग भी मौजूद थे।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.