वाकनाघाट के उत्कृष्टता केन्द्र में आरम्भ किए जाएंगे पाँच विशेषज्ञ प्रशिक्षण कोर्स
प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के निदेशक मण्डल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा है कि उत्कृष्टता केन्द्र (पर्यटन एवं आतिथ्य और सूचना प्रौद्योगिकी) के संचालन के भागीदारों के लिए ऐक्सप्रैशन ऑफ़ इण्टरस्ट तैयार करने के लिए गठित समिति से मिले सुझावों के आधार पर पर्यटन एवं आतिथ्य उत्कृष्टता केन्द्र के लिए सन्दर्भ-मसौदा कर लिया गया है तैयार
हिमाचल प्रदेश के ज़िला सोलन के वाकनाघाट के उत्कृष्टता केन्द्र में पाँच विशेषज्ञ प्रशिक्षण कोर्स आरम्भ किए जाएंगे। प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के निदेशक मण्डल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा है कि उत्कृष्टता केन्द्र (पर्यटन एवं आतिथ्य और सूचना प्रौद्योगिकी) के संचालन के भागीदारों के लिए ऐक्सप्रैशन ऑफ़ इण्टरस्ट तैयार करने के लिए गठित समिति से मिले सुझावों के आधार पर पर्यटन एवं आतिथ्य उत्कृष्टता केन्द्र के लिए सन्दर्भ-मसौदा तैयार कर लिया गया है।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि वाकनाघाट उत्कृष्टता केन्द्र का भू एवं भवन स्वामित्व तकनीकी शिक्षा विभाग के पास है और इसे हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा प्रस्तावित संचालन-भागीदार के माध्यम से संचालन एवं प्रशिक्षण के लिए 100 रुपये प्रतिवर्ष की रियायती लीज़ पर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि होटल संचालन एवं प्रबन्धन, खाद्य एवं पेय पदार्थ संचालन, खाद्य एवं पेय उत्पादन, आरोग्य एवं स्वास्थ्य और खाद्य प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में कोर्स विशेषज्ञ प्रशिक्षण के लिए प्रस्तावित उत्कृष्टता केन्द्र में आरम्भ किए जाएंगे। मुख्यमन्त्री ने कहा कि उत्कृष्टता केन्द्र 2021-22 सत्र से कम से कम 100 विद्यार्थियों के लिए संचालन-भागीदारों की वर्तमान प्रशिक्षण-सुविधाओं का उपयोग करते हुए प्रशिक्षण की रूपरेखा आरम्भ करेगा।