कोविड-19 से होने वाली मृत्यु की संख्या में वृद्धि पर की चिन्ता व्यक्त

जय राम ठाकुर प्रदेश के काँगड़ा ज़िला के धर्मशाला में कोविड-19 की स्थिति की कर रहे थे समीक्षा

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कोविड-19 से होने वाली मृत्यु की संख्या में वृद्धि पर चिन्ता व्यक्त की है। जय राम ठाकुर प्रदेश के काँगड़ा ज़िला के धर्मशाला में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे।
जय राम ठाकुर ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि होम आइसोलेशन के गम्भीर मरीज़ों को घर से तुरन्त स्वास्थ्य-संस्थानों में स्थानान्तरित किया जाए ताकि उन्हें उचित उपचार उपलब्ध करवाया जा सके। जय राम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश में कोविड-19 के मरीज़ों के लिए बिस्तरों की वर्तमान क्षमता को 1,500 से बढ़ाकर लगभग 5,000 कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के अनुरोध पर केन्द्र सरकार ने भी ऑक्सिजन का कोटा 15 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 30 मीट्रिक टन कर दिया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने भारत सरकार से प्रदेश के लिए ऑक्सिजन कोटा 10 मीट्रिक टन और बढ़ाने का भी आग्रह किया है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि स्थिति की गम्भीरता के मद्देनज़र राज्य सरकार प्रदेश के स्वास्थ्य-संस्थानों में आईसीयू बिस्तरों की संख्या को भी बढ़ा रही है। जय राम ने कहा कि डॉ. राजेन्द्र प्रसाद चिकित्सा महाविद्यालय, टाण्डा के लिए 20 अतिरिक्त वैण्टिलेटर और आईजीऐमसी, शिमला को 25 अतिरिक्त वैण्टिलेटर प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल, नूरपुर में ऑक्सिजन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने की व्यवस्था की गई है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों की स्वास्थ्य-आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य-संस्थानों में पर्याप्त स्टाफ़ सुनिश्चित करने के लिए ऑउटसोर्स आधार पर लगभग 3,000 कर्मचारियों की भर्ती की है। जय राम ने कहा कि स्वास्थ्य-संस्थानों में नई नियुक्तियां करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के मरीज़ों के शवों के प्रबन्धन के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी की है। जय राम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि यदि मृतक के परिजन शव को उनके पैतृक स्थान ले जाना चाहते हैं तो इसके लिए परिजनों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
जय राम ठाकुर ने ज़िला में होम आइसोलेशन के अन्तर्गत मरीज़ों के लिए ज़िला काँगड़ा की होम आइसोलेशन किट संजीवनी का भी उद्घाटन किया। जय राम ने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले हर मरीज़ को यह किट उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस किट से मरीज़ों को कोरोना संक्रमण से शीघ्र स्वस्थ होने में मदद मिलेगी।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.