हिमाचल प्रदेश में बन्द रहेंगे शिक्षण संस्थान, हफ़्ते में पाँच दिन ही खुलेंगे दफ़्तर
हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिए हैं ये फ़ैसले
हिमाचल प्रदेश में 26 जनवरी, 2022 तक शिक्षण संस्थान बन्द रहेंगे। 24 जनवरी, 2022 तक सभी सरकारी दफ़्तर हफ़्ते में पाँच दिन ही खुलेंगे। हिमाचल प्रदेश सरकार ने ये फ़ैसले कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिए हैं।
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार प्रदेश में 26 जनवरी, 2022 तक स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, शैक्षणिक संस्थान, इंजीनियरिंग पॉलीटैक्निक कॉलेज, आईआईटी और प्रशिक्षण केन्द्र बन्द रहेंगे। इस दौरान आवासीय विद्यालय भी बन्द रहेंगे। इस दौरान नर्सिंग कॉलेज और मैडिकल कॉलेज खुले रहेंगे। सरकारी दफ़्तर हफ़्ते में शनिवार और रविवार को बन्द रहेंगे।