चिकित्सा महाविद्यालय परियोजनाओं को पूरा करने और गुणवत्ता के दिए गए निर्देश
जय राम ठाकुर ने कहा कि निष्पादन-एजैन्सियों को न केवल इन परियोजनाओं को समयबद्ध पूर्ण करना सुनिश्चित करना चाहिए बल्कि अनावश्यक विलम्ब से भी बचना चाहिए क्योंकि इससे लागत में होती है वृद्धि
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने राज्य में क्रियान्वित की जा रहीं सभी चिकित्सा महाविद्यालय परियोजनाओं को समयबद्ध पूरा करने और इनके निर्माण में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जय राम ठाकुर राज्य में नए चिकित्सा महाविद्यालयों के भवन-निर्माण की प्रगति सम्बन्धी समीक्षा-बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
जय राम ठाकुर ने कहा कि निष्पादन-एजैन्सियों को न केवल इन परियोजनाओं को समयबद्ध पूर्ण करना सुनिश्चित करना चाहिए बल्कि अनावश्यक विलम्ब से भी बचना चाहिए क्योंकि इससे लागत में वृद्धि होती है। जय राम ने अधिकारियों को सभी प्रकार के अवरोध दूर करने के निर्देश दिए ताकि परियोजनाएं क्रियान्वयन के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें। उन्होंने कहा कि सूचना-प्रौद्योगिकी के माध्यम से इन परियोजनाओं के विकास की निरन्तर निगरानी के लिए एक प्रभावी तन्त्र भी विकसित किया जाना चाहिए।