ज़िला मण्डी में किया गया विकास-कार्यक्रमों का उद्घाटन और शिलान्यास

मुख्यमन्त्री ने मण्डी शहर में एशियन विकास बैंक द्वारा वित्तपोषित नौ करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से निर्मित भीमा काली मन्दिर परिसर की पार्किंग और प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र पण्डोह का भी किया उदघाटन

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने ज़िला मण्डी में 15 करोड़ रुपये के विकास-कार्यक्रमों का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। मुख्यमन्त्री ने मण्डी शहर में एशियन विकास बैंक द्वारा वित्तपोषित नौ करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से निर्मित भीमा काली मन्दिर परिसर की पार्किंग और प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र पण्डोह का भी उदघाटन किया। इस बहुमंज़िला इमारत में लगभग 300 लोगों के बैठने की क्षमता के एक हॉल के अलावा 86 वाहनों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने सदर तहसील की दुदरभ्रौण पंचायत के काँगणीधार से दुदरभ्रौण के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना का भी उद्घाटन किया। मुख्यमन्त्री ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला बालमणी (यू-खण्ड) की आधारशिला भी रखी। उन्होंने सदर तहसील की ग्राम पंचायत कैहनवाल की बस्तियों के छूटे हुए घरों के लिए जलापूर्ति योजना की भी आधारशिला रखी।
इस अवसर पर मुख्यमन्त्री ने कहा कि प्रदेश में सात नई नगर पंचायतों, एक नगर परिषद और 387 नई ग्राम पंचायतों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण प्रभावित प्रदेश सरकार द्वारा आरम्भ की गईं विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं को जल्द पूरा किया जाएगा।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.