हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री ने कही केन्द्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण-कार्य जल्दी आरम्भ करने की बात
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने केन्द्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण-कार्य जल्दी आरम्भ करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यह मामला केन्द्र सरकार से उठाया जाएगा।
मुख्यमन्त्री ने यह भी कहा कि डिग्री कॉलेज ढलियारा को आदर्श महाविद्यालय बनाने के लिए सहायता प्रदान की जाएगी ताकि क्षेत्र के युवाओं को गुणात्मक शिक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश को देश का शिक्षा-केन्द्र बनाने के लिए श्रेष्ठ शैक्षणिक अधोसंरचना उपलब्ध करवाने पर बल दे रही है।