हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री ने किया परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
मुख्यमन्त्री ने ज़िला शिमला के कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में 70.33 करोड़ रूपये की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। मुख्यमन्त्री ने ज़िला शिमला के कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में 70.33 करोड़ रूपये की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
मुख्यमन्त्री ने 4.43 करोड़ रुपये की लागत से अश्वनी खड्ड पर नवनिर्मित पुल, 79 लाख रुपये की लागत से जुनगा में सहायक अभियन्ता कार्यालय एवं आवास, 2.73 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुनगा की विज्ञान प्रयोगशाला और 87 लाख रुपये की लागत से निदेशालय फ़ौरैन्सिक सेवाएं जुन्गा में वॉइस ऐनालिसिस प्रयोगशाला का लोकार्पण किया। उन्होंने ज़िला शिमला की दुर्गापुर तहसील में 92.18 लाख रुपये की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के नवनिर्मित भवन, 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भौण्ट और 92 लाख रुपये की लागत वाली ग्राम पंचायत पीरन के गाँव पीरन के लिए उठाऊ सिंचाई योजना का लोकार्पण भी किया।
मुख्यमन्त्री ने 10.92 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली कोटी-जुनगा वाया बधवानी सड़क, 1.71 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली पुराना जुनगा से भरण्डी सड़क, 4.15 करोड़ रुपये की लागत से ऐवर सन्नी से भौण्ट वाया गोलचा सड़क को पक्का करने के कार्य की आधारशिला भी रखी। उन्होंने 3.33 करोड़ रुपये की लागत की चारी से नेरी वाया क्यार-कोटी सड़क और 4.25 करोड़ रुपये की लागत की टिपरा से जगरोटी सड़क के स्तरोन्यन और पक्का करने के कार्य की आधारशीला भी रखी। उन्होंने 1.24 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले निदेशालय फ़ौरैन्सिक सेवाएं जुन्गा के आवास की आधारशीला भी रखी।
मुख्यमन्त्री ने ज़िला व तहसील शिमला की ग्राम पंचायत पगोग के पगोग, परेची, शनान, बदास, बुखर, मोती बाग़ और आसपास के गाँवों की विभिन्न बस्तियों के लिए बाग़ नाला से 1.59 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली उठाऊ जलापूर्ति योजना का शिलान्यास भी किया। उन्होंने तहसील शिमला के मशोबरा खण्ड के तहत विभिन्न बस्तियों के लिए 3.90 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली बहुग्राम ग्रामीण पाइपलाइन जलापूर्ति योजना और जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ज़िला शिमला तहसील के जल शक्ति उपमण्डल कोटी के तहत गिरी खड्ड से विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए 25.56 करोड़ रुपये की लागत वाली उठाऊ जलापूर्ति योजना का शिलान्यास भी किया।