हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री ने दिए औद्योगिक इकाइयों में आने वाले कामगारों पर सख़्त निगरानी के निर्देश
औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योगपतियों एवं उनके ठेकेदारों को प्रशासन की अनुमति के उपरान्त ही दी जाएगी कामगारों को लाने की अनुमति और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार उन्हें क्वॉरनटाइन किया जाना होगा आवश्यक
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने औद्योगिक इकाइयों में आने वाले कामगारों पर सख़्त निगरानी के निर्देश दिए हैं। मुख्यमन्त्री राज्य के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।
मुख्यमन्त्री ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योगपतियों एवं उनके ठेकेदारों को प्रशासन की अनुमति के उपरान्त ही कामगारों को लाने की अनुमति दी जाएगी और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार उन्हें क्वॉरनटाइन किया जाना आवश्यक होगा। उन्होंने कहा कि बड़ी औद्योगिक इकाइयों को पर्याप्त क्वॉरनटाइन-क्षमता सृजित करनी होगी जबकि छोटी इकाइयां क्वॉरनटाइन-सुविधा सृजित करने के लिए किसी एक स्थान को चिन्हित कर सकती हैं। मुख्यमन्त्री ने उद्योग, श्रम एवं रोज़गार विभाग को औद्योगिक इकाइयों द्वारा इस सम्बन्ध में समय-समय पर जारी की गई मानक-संचालन-प्रक्रिया की सख़्ती से अनुपालना सुनिश्चित करवाने के भी निर्देश दिए हैं।