हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री ने की विद्यार्थियों के लिए घर से अध्ययन कार्यक्रम की घोषणा
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने विद्यार्थियों के लिए घर से अध्ययन कार्यक्रम की घोषणा की है। मुख्यमन्त्री ने साथ ही दूरदर्शन के माध्यम से 10वीं और 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए ई-लर्निंग और टीचिंग आरम्भ करने की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि यह सुविधा विद्यार्थियों को 17 अप्रैल, 2020 से हिमाचल दूरदर्शन ज्ञानशाला कार्यक्रम के माध्यम से घर पर ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जाएगी। मुख्यमन्त्री ने कहा कि शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के पाठ्यक्रम के अनुसार कार्यक्रम तैयार किया है जो विभिन्न विषयों पर 17 अप्रैल से प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से दोपहर एक बजे तक निरन्तर तीन घण्टे चलाया जाएगा। उन्होंने अध्यापकों, विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से केन्द्र एवं राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप उचित सामाजिक दूरी का पालन करते हुए इस सुविधा का लाभ उठाने का आग्रह किया है।