राज्य आपूर्ति निगम अपनी गतिविधियों में विविधता लाकर इन्हें अधिक व्यावहारिक बनाए – जय राम ठाकुर
जय राम ने की कोविड-19 महामारी के दौरान राज्य के दूर-दराज़ क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राज्य नागरिक आपूर्ति निगम की भूमिका की सराहना
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि राज्य नागरिक आपूर्ति निगम उपभोक्ताओं को श्रेष्ठ सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए अपनी गतिविधियों में विविधता लाकर इन्हें अधिक व्यावहारिक बनाए। जय राम ने यह बात हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड के बोर्ड ऑफ़ डायरैक्टर्ज़ की 162वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
जय राम ने कहा कि निगम ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में 1,359.11 करोड़ रुपये की तुलना में वित्तीय वर्ष 2019-20 में 1,428 करोड़ रुपये मूल्य की विभिन्न वस्तुओं का विक्रय किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान 1,516.21 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जय राम ने कहा कि वर्ष 2019-20 के दौरान निगम की आय 1,955 करोड़ रुपये हुई है जिसमें विभिन्न वस्तुओं की बिक्री के अतिरिक्त राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा अन्तर-लागत की प्रतिपूर्ति के 416 करोड़ रुपये, क्लोज़िंग स्टॉक के 100 करोड़ रुपये और विविध आय के छह करोड़ रुपये जिसमें ट्रकों से आय, किराया, ऐलपीजी निरीक्षण एवं स्थापन, कमिशन आदि से प्राप्त और सीमेण्ट एवं जीआई, डीआई व सीआई पाइपों, दवाओं और वर्दियों के हैण्डलिंग चार्जिज़ के 4.5 करोड़ रुपये हैं।
जय राम ने कोविड-19 महामारी के दौरान राज्य के दूर-दराज़ क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राज्य नागरिक आपूर्ति निगम की भूमिका की सराहना की है। उन्होंने निगम को आदेश दिया कि राज्य सरकार के सभी विभागों, विशेषकर लोक निर्माण विभाग को सीमेण्ट आपूर्ति समय पर की जाए जिससे निर्माण और अन्य नागरिक-कार्यों में किसी प्रकार की देरी न हो।
इस बैठक में बोर्ड के निदेशकों ने फ़ील्ड-इकाइयों के मासिक व्यापार प्रोत्साहन शुल्क को 250 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये करने को स्वीकृति भी प्रदान की है।