हिमाचल प्रदेश में औद्योगिक उपक्रमों और विस्तार-प्रस्तावों को दी गई मंज़ूरी
इनमें लगभग 868.58 करोड़ रुपये का निवेश है प्रस्तावित
हिमाचल प्रदेश में 20 नए औद्योगिक उपक्रमों और कुछ विस्तार-प्रस्तावों को मंज़ूरी दी गई है। इनमें लगभग 868.58 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। प्रदेश सरकार का दावा है कि इनसे लगभग 2,598 लोगों को रोज़गार प्राप्त होगा।
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने अधिकारियों को दूसरे ग्रॉउण्ड ब्रेकिंग समारोह की तैयारियों के लिए तैयार रहने के निर्देश भी दिए। उद्योग मन्त्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि पहले ग्रॉउण्ड ब्रेकिंग समारोह के दौरान 13,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का प्रदर्शन किया गया और दूसरे समारोह के लिए 10,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।