हिमाचल प्रदेश में 9,405.41 करोड़ रुपये का परिव्यय किया गया प्रस्तावित

प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने आगामी वित्त वर्ष के लिए विधायकों की प्राथमिकता बैठक को सम्बोधित करते हुए दी यह जानकारी

हिमाचल प्रदेश में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 9,405.41 करोड़ रुपये का परिव्यय प्रस्तावित किया गया है। प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने आगामी वित्त वर्ष के लिए विधायकों की प्राथमिकता बैठक को सम्बोधित करते हुए यह जानकारी दी। विधायकों की प्राथमिकताओं के लिए आज पहले सत्र में चम्बा, सिरमौर और ऊना ज़िलों के विधायकों के साथ बैठक आयोजित की गई।
जय राम ठाकुर ने कहा कि विधायक प्राथमिकता बैठकें अत्यन्त महत्वपूर्ण होती हैं क्योंकि इनके माध्यम से निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपनी विकासात्मक प्राथमिकताओं को सरकार के समक्ष रखने का अवसर प्राप्त होता है। जय राम ने कहा कि नाबार्ड के अन्तर्गत विधायक-प्राथमिकताओं के लिए वर्ष 2020-21 में 926.24 करोड़ रुपये की 251 परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। उन्होंने कहा कि इस धनराशि में से 565.52 करोड़ रुपये सड़कों व पुलों के निर्माण जबकि 360.72 करोड़ रुपये लघु सिंचाई एवं पेयजल योजनाओं के लिए मंज़ूर किए गए हैं।
जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार विधायक-प्राथमिकताओं पर सर्वाधिक ध्यान देगी। जय राम ने कहा कि विधायक-प्राथमिकताओं के अन्तर्गत विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधायक निर्वाचित प्रतिनिधि होने के कारण अपने क्षेत्रों की विकासात्मक आवश्यकताओं को भलीभान्ति समझते हैं।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.