हिमाचल प्रदेश में जाँच के लिए भेजे गए कोरोनावायरस के सभी मामले पाए गए नैगेटिव
हिमाचल प्रदेश में जाँच के लिए भेजे गए कोरोनावायरस के सभी 17 मामले नैगेटिव पाए गए हैं। कोरोनावायरस को लेकर राज्य के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह जानकारी देते हुए कहा गया है कि कोरोनावायरस की जाँच के लिए टाण्डा मैडिकल कॉलेज में 12 और इन्दिरा गाँधी मैडिकल कॉलेज, शिमला में पाँच सैम्पल लिए गए थे।
मुख्यमन्त्री ने कहा है कि राज्य में अभी तक 2,673 लोगों को निगरानी में रखा गया है जिनमें से 811 लोगों ने 28 दिन की ज़रूरी निगरानी-अवधि पूरी कर ली है। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक 196 लोगों की स्वास्थ्य-जाँच की जा चुकी है।