ऐसऐलबीऐसजीऐमसी को बनाया जाएगा कोविड-19 के लिए पूर्ण रूप से समर्पित अस्पताल
हिमाचल प्रदेश के श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय (ऐसऐलबीऐसजीऐमसी), नेरचौक को कोविड-19 के लिए पूर्ण रूप से समर्पित अस्पताल बनाया जाएगा। स्वास्थ्य-अधिकारियों को ये निर्देश देते हुए राज्य के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि इन्दिरा गाँधी मैडिकल कॉलेज, शिमला और डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मैडिकल कॉलेज, टाण्डा में भी कोविड-19 के मरीज़ों की जाँच व उपचार किया जाएगा।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि राज्य में 3,904 लोगों को निगरानी में रखा गया है जिनमें से 1,511 लोगों ने 28 दिन की निगरानी-अवधि को पूरा कर लिया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के 27 सैम्पल की जाँच की गई जिनमें से तीन सैम्पल, जो ज़िला ऊना से लिए गए थे, कोविड-19 पॉज़िटिव पाए गए हैं और शेष सैम्पल नैगेटिव पाए गए हैं। मुख्यमन्त्री ने कहा कि राज्य में अभी तक कोरोनावायरस के लिए 270 लोगों की जाँच की जा चुकी है।