हिमाचल पथ परिवहन निगम के बेड़े में जोड़ी जाएंगी करीब 150 इलैक्ट्रिक बसें
हिमाचल प्रदेश के उप-मुख्यमन्त्री मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना में आयोजित गणतन्त्र दिवस समारोह में कही यह बात
हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के बेड़े में जल्द ही करीब 150 इलैक्ट्रिक बसें जोड़ी जाएंगी। यह बात हिमाचल प्रदेश के उप-मुख्यमन्त्री मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना में आयोजित गणतन्त्र दिवस समारोह में कही।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एक नई परमिट व्यवस्था लागू की जाएगी जिससे युवाओं को बिना किसी औपचारिकता के अपनी बसों के परिचालन में आसानी हो। मुकेश ने कहा कि ऊना के रामपुर में एचआरटीसी वर्कशॉप, टायर रैट्रेडिंग, चालक प्रशिक्षण केन्द्र और इलैक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।