हिमाचल प्रदेश सरकार आरम्भ कर रही है ओक तसर रेशम कीट पालन योजना
इसके लिए 200 किसानों को क्लस्टर और गाड़ागुशैणी में ओक तसर बीज उत्पादन केन्द्र के लिए जारी की गई है 25-25 लाख रुपये की धनराशि
हिमाचल प्रदेश सरकार ओक तसर रेशम योजना आरम्भ कर रही है। इसके लिए 200 किसानों को क्लस्टर और गाड़ागुशैणी में ओक तसर बीज उत्पादन केन्द्र के लिए 25-25 लाख रुपये की धनराशि जारी की गई है। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने आज मण्डी ज़िला के बालीचौकी में उद्योग विभाग के रेशम अनुभाग द्वारा आयोजित रेशम कीट पालन कार्यशाला एवं संवाद कार्यक्रम में दी। इसके बाद जय राम ठाकुर ने बालीचौकी में एक जनसभा को भी सम्बोधित किया।
जय राम ठाकुर ने कहा कि बालीचौकी केन्द्र के तहत रेशम के बुनकरों को लाभान्वित करने के लिए 494 लाख रुपये की लागत से भवन-निर्माण का कार्य आरम्भ कर दिया गया है। जय राम ने कहा कि इस केन्द्र के माध्यम से कीट पालन प्रशिक्षण के लिए 50 लाख रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बालीचौकी में 30 महिला बुनकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं जिन्हें 300 रुपये प्रतिदिन प्रति महिला की दर से प्रदान किए जा रहे हैं।
जय राम ठाकुर ने कहा कि थुनाग में रेशम बीज उत्पादन केन्द्र के भवन-निर्माण के लिए 318 लाख रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है। जय राम ने कहा कि इसके अतिरिक्त बागाचनोगी, ढीम काटरू और सरोवा में रेशम केन्द्र की स्थापना के लिए 160 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।