विकास-कार्यों में विलम्ब के ज़िम्मेदार अधिकारियों के ख़िलाफ़ होगी कड़ी कार्रवाई
जय राम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमन्त्री की घोषणाओं के कार्यान्वयन को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जानी चाहिए और उन सभी परियोजनाओं पर अविलम्ब कार्य आरम्भ किया जाना चाहिए जिनके शिलान्यास किए जा चुके हैं
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि विकास-कार्यों में विलम्ब के ज़िम्मेदार अधिकारियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई होगी। जय राम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमन्त्री की घोषणाओं के कार्यान्वयन को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जानी चाहिए और उन सभी परियोजनाओं पर अविलम्ब कार्य आरम्भ किया जाना चाहिए जिनके शिलान्यास किए जा चुके हैं। जय राम शिमला में विधायकों की प्राथमिकता बैठक के दूसरे सत्र में मण्डी, कुल्लू और बिलासपुर ज़िलों के विधायकों के बीच बोल रहे थे।
जय राम ठाकुर ने कहा कि विधायकों की प्राथमिकता बैठकों से विधायकों को अपने क्षेत्रों की विकासात्मक प्राथमिकताओं को तय करने में सहायता मिलती है। जय राम ने विधायकों से कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 के बजट के लिए अपने सुझावों के साथ आगे आएं ताकि हर क्षेत्र का विकास और समाज के हर वर्ग का कल्याण सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को केन्द्र सरकार के वर्ष 2021-22 के वार्षिक बजट में घोषित परियोजनाओं के माध्यम से विधायक-प्राथमिकताओं को स्वीकृत करने के निर्देश दिए।
जय राम ठाकुर ने कहा कि अधिकारियों को विधायकों के सुझावों को गम्भीरता से लेना चाहिए और उन्हें अधिक समय तक फ़ील्ड में रहकर निर्माणाधीन परियोजनाओं के विषय में प्राथमिक जानकारी लेनी चाहिए। जय राम ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए यह आवश्यक है कि अधिकारी अपने कार्य को गम्भीरता से लें।