नव निर्वाचित प्रतिनिधि निष्ठा और प्रतिबद्धता से कार्य करें – जय राम ठाकुर

जय राम ठाकुर ने कहा कि पंचायतों में विकास-कार्यों के लिए धन का कोई अभाव नहीं है, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि उपलब्ध धनराशि का समुचित उपयोग हो

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि नव निर्वाचित प्रतिनिधि जन-अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए निष्ठा और प्रतिबद्धता से कार्य करें। जय राम ठाकुर ने कहा कि पंचायतों में विकास-कार्यों के लिए धन का कोई अभाव नहीं है, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि उपलब्ध धनराशि का समुचित उपयोग हो। जय राम आज शिमला में ज़िला शिमला के जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र की पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमण्डल को सम्बोधित कर रहे थे।

जय राम ठाकुर ने पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। जय राम ने कहा कि कोरोना-अवधि के दौरान उन्होंने इस क्षेत्र में 275 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखी और नौ नवम्बर, 2020 को उन्होंने स्वयं इस क्षेत्र का दौरा कर, 31 करोड़ रुपये की परियोजनाएं जनता को समर्पित कीं। उन्होंने कहा कि इस तरह पिछले लगभग एक वर्ष में क्षेत्र के लोगों को 301 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाएं समर्पित की गई हैं।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.