हिमाचल प्रदेश के चार ज़िलों में लगाए गए रात के कर्फ़्यू को हटाया गया
हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल ने इसके साथ ही प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में पहले की तरह छह दिन के कार्य-दिवस को बहाल करने का भी लिया है निर्णय
हिमाचल प्रदेश के चार ज़िलों शिमला, काँगड़ा, मण्डी और कुल्लू में लगाए गए रात के कर्फ़्यू को हटा दिया गया है। हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल ने इसके साथ ही प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में पहले की तरह छह दिन के कार्य-दिवस को बहाल करने का भी निर्णय लिया है।
मन्त्रिमण्डल ने राज्य में प्रशिक्षण-कक्षाओं को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ अनुमति प्रदान करने का भी निर्णय लिया है। इसके लिए राज्य शिक्षा विभाग द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया जारी की जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयोग के आग्रह पर मन्त्रिमण्डल ने आन्तरिक बैठकों में 50 से ज़्यादा लोगों को अनुमति नहीं देने की शर्त में छूट देने का निर्णय लिया है। इससे आयोग को चुनाव से सम्बन्धित प्रशिक्षण-कार्यक्रम प्रभावी तरीके से चलाने में मदद मिलेगी।