हिमाचल प्रदेश के चार ज़िलों में रात्रि दस बजे से सुबह छह बजे तक रहेगा अब कर्फ़्यू

प्रदेश में अब रविवार को भी खुले रहेंगे बाज़ार

हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल ने निर्णय लिया है कि हिमाचल प्रदेश के चार ज़िलों शिमला, मण्डी, कुल्लू और काँगड़ा में अब कर्फ़्यू रात्रि दस बजे से सुबह छह बजे तक रहेगा। प्रदेश मन्त्रिमण्डल ने यह भी निर्णय लिया कि प्रदेश में अब रविवार को भी बाज़ार खुले रहेंगे।

मन्त्रिमण्डल द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि ग्रीष्मकाल में बन्द होने वाले सभी स्कूल 12 फ़रवरी, 2021 तक बन्द रहेंगे और ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई जारी रहेगी। मन्त्रिमण्डल ने निजी स्कूलों द्वारा लगाए जा रहे अत्यधिक शुल्क के मुददे पर भी विचार किया और सम्बन्धित ज़िलों के उपायुक्तों की अध्यक्षता में उच्च शिक्षा और प्राथमिक शिक्षा के उप निदेशकों को सदस्य के रूप में शामिल कर, एक समिति गठित की। इस समिति द्वारा यह देखा जाएगा कि निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा लिए जा रहे शुल्क स्कूलों में कर्मचारियों के वेतन और बुनियादी सुविधाओं के अनुरूप हैं या नहीं और ये किसी का शोषण तो नहीं कर रहे।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.