वाकनाघाट में रखी गई उत्कृष्टता केन्द्र की आधारशिला
वाकनाघाट के निकट ग्राम पंचायत छावसा में 85 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा इसका निर्माण
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने ज़िला सोलन के वाकनाघाट में पर्यटन, आतिथ्य और सूचना प्रोद्यौगिकी के उत्कृष्टता केन्द्र की आधारशिला रखी। इसका निर्माण वाकनाघाट के निकट ग्राम पंचायत छावसा में 85 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमन्त्री ने कहा कि यह केन्द्र पर्यटन और आतिथ्य उद्योगों को बेहतर व प्रशिक्षित श्रम-शक्ति प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि इस उत्कृष्टता केन्द्र में एक सूचना प्रोद्यौगिकी केन्द्र, आतिथ्य एवं पर्यटन के लिए उत्कृष्टता केन्द्र, प्रशिक्षण होटल, शिक्षण स्टाफ़ निवास, छात्रावास, स्टाफ़ क्वार्टर और निदेशक निवास होंगे।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि प्रदेश सरकार इस पूरे क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित करने के प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कई कम्पनियों ने इस उत्कृष्टता केन्द्र के संचालन-भागीदार बनने में अपनी रुचि दिखाई है। मुख्यमन्त्री ने कहा कि संचालन-भागीदारों का चयन एडीबी प्रक्रिया के दिशा-निर्देशों के अनुसार आरम्भ किया गया है और सात अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनियां और 23 अन्य संगठनों ने इस क्षेत्र में रुचि दिखाई है।