क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में स्टाफ़ नर्स और चिकित्सक शीघ्र करवाए जाएंगे उपलब्ध

कुल्लू में 24 लाख रुपये की लागत से निर्मित पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी की अर्द्ध-प्रतिमा के अनावरण के अलावा 4.15 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के प्रशासनिक खण्ड और 68 लाख रुपये की लागत से अम्रूत योजना के तहत भुट्टी चौक ढालपुर, भुन्तर-मौहल-नगर-मनाली सड़क पर निर्मित भूमिगत मार्ग को आरम्भ करने के दौरान यह जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में 31 मार्च, 2021 तक ऑउटसोर्स आधार पर 10 स्टाफ़ नर्सों और चार चिकित्सकों को शीघ्र करवा दिया जाएगा उपलब्ध

क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में स्टाफ़ नर्स और अर्द्ध चिकित्सक शीघ्र उपलब्ध करवाए जाएंगे। कुल्लू में 24 लाख रुपये की लागत से निर्मित पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी की अर्ध-प्रतिमा का अनावरण के अलावा 4.15 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के प्रशासनिक खण्ड और 68 लाख रुपये की लागत से अम्रूत योजना के तहत भुट्टी चैक ढालपुर, भुन्तर-मौहल-नगर-मनाली सड़क पर निर्मित भूमिगत मार्ग को आरम्भ करने के दौरान यह जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में 31 मार्च, 2021 तक ऑउटसोर्स आधार पर 10 स्टाफ़ नर्सों और चार चिकित्सकों को शीघ्र उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि नए प्रशासनिक खण्ड से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में 100 बिस्तरों की अतिरिक्त बिस्तर-क्षमता सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में अतिरिक्त बिस्तर-क्षमता उपलब्ध होने से कोविड मरीज़ों को उपचार के लिए चिकित्सा महाविद्यालय नेरचौक मण्डी नहीं भेजना पड़ेगा।
मुख्यमन्त्री ने 3.30 करोड़ की लागत से निर्मित किए जाने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुघीलग के भवन की आधारशिला भी रखी। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी कि प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी कि प्रतिमा का अनावरण एक महान नेता के प्रति सम्मान है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.