हिमाचल प्रदेश में अस्थाई तौर पर भरे जाएंगे विभिन्न श्रेणियों के 294 पद

मुख्यमन्त्री ने कहा कि अस्थाई तौर पर श्रम-शक्ति तैनात करने के लिए 31 मार्च, 2021 तक का समय किया गया है निर्धारित

हिमाचल प्रदेश में कोविड से निपटने के लिए विभिन्न श्रेणियों के 294 पद अस्थाई तौर पर भरे जाएंगे। प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने और इस महामारी से निपटने के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी राजकीय मैडिकल कॉलेज, शिमला व धर्मशाला के ज़ोनल अस्पतालों और नागरिक अस्पतालों रोहड़ू व रामपुर को प्राधिकृत सेवा प्रदाता एजैन्सियों के माध्यम से ऑउटसोर्स आधार पर अस्थाई तौर पर विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरने के लिए अधिकृत किया है। मुख्यमन्त्री ने कहा कि अस्थाई तौर पर श्रम-शक्ति तैनात करने के लिए 31 मार्च, 2021 तक का समय निर्धारित किया गया है।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि मैडिकल कॉलेजों के प्रधानाचार्यों और इन चयनित अस्पतालों के नियन्त्रक अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस दिशा में तत्काल कदम उठाएं और सरकार को तीन दिन के भीतर अनुपालना रिपोर्ट भेजें। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 की स्थिति से प्रभावी रूप से निपटने के लिए पर्याप्त श्रम-शक्ति की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि 130 नर्स, 75 लैब टैक्निशन, 79 चतुर्थ श्रेणी और 10 डाटा ऐण्ट्री ऑपरेटर को अस्थायी रूप तौर पर ऑउटसोर्स आधार पर भर्ती किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इनमें से 15 नर्स, 15 लैब टैक्निशन, 15 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और एक डाटा ऐण्ट्री ऑपरेटर को आईजीऐमसी शिमला में तैनात किया जाएगा। मुख्यमन्त्री ने कहा कि 15 नर्स, 10 लैब टैक्निशन, 12 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों एवं एक डाटा ऐण्ट्री ऑपरेटर को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मैडिकल कॉलेज टाण्डा और 15 नर्स, 10 लैब टैक्निशन, 12 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों एवं एक डाटा ऐण्ट्री ऑपरेटर को श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मैडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती किया जाएगा।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि पं. जवाहर लाल नेहरु राजकीय मैडिकल कॉलेज चम्बा में 10 नर्स, 10 लैब टैक्निशन, 10 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और एक डाटा ऐण्ट्री ऑपरेटर को तैनात किया जाएगा। डॉ. राधाकृष्णन राजकीय सरकारी मैडिकल कॉलेज हमीरपुर में 10 नर्स, 10 लैब टैक्निशन, पाँच चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और एक डाटा ऐण्ट्री ऑपरेटर भर्ती किए जाएंगे जबकि डॉ. वाई. ऐस. परमार राजकीय मैडिकल कॉलेज नाहन में 10 नर्स, 10 लैब टैक्निशन, पाँच चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और एक डाटा ऐण्ट्री ऑपरेटर की तैनाती की जाएगी।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि 10 नर्स, पाँच लैब टैक्निशन, पाँच चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों एवं एक डाटा ऐण्ट्री ऑपरेटर को दीन दयाल उपाध्याय ज़ोनल अस्पताल शिमला और 10 नर्स, पाँच लैब टैक्निशन, पाँच चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों एवं एक डाटा ऐण्ट्री ऑपरेटर को ज़ोनल अस्पताल धर्मशाला में जबकि 10 नर्स, पाँच चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों एवं एक डाटा ऐण्ट्री ऑपरेटर को नागरिक अस्पताल खनेरी, रामपुर बुशैहर में तैनात किया जाएगा। इसी प्रकार नागरिक अस्पातल रोहड़ू में भी 10 नर्स, पाँच चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और एक डाटा ऐण्ट्री ऑपरेटर की भर्ती की जाएगी।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने दीन दयाल उपाध्याय ज़ोनल अस्पताल शिमला, श्री लाल बहादुर शास्त्री मैडिकल कॉलेज नेरचौक, ज़ोनल अस्पताल धर्मशाला और पं. जवाहर लाल नेहरु मैडिकल कॉलेज चम्बा में अस्थाई तौर पर पाँच-पाँच चिकित्सा अधिकारियों की तैनाती की है। इन चिकित्सकों को उन विभिन्न स्थानों से स्थानान्तरित किया गया है जहाँ पर निर्धारित मापदण्डों से अधिक संख्या में चिकित्सक तैनात हैं।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.