शिमला स्मार्ट सिटी के तहत सफ़ाई मशीनों को झण्डी दिखाकर किया गया रवाना

2.41 करोड़ और 1.81 करोड़ रुपये है इन दो मशीनों की लागत

शिमला स्मार्ट सिटी के तहत सफ़ाई मशीनों को झण्डी दिखाकर रवाना किया गया है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने शिमला स्मार्ट सिटी के तहत दो सफ़ाई मशीनों को झण्डी दिखाकर रवाना किया।
ये दो सफ़ाई मशीनें निविदा-प्रक्रिया के माध्यम से ख़रीदी गई हैं। मशीनों का निर्माण डुलेवो, इटली द्वारा किया गया है और मैसर्स लायन सर्विसेज़ लिमिटेड, राजेन्द्र प्लेस, नई दिल्ली द्वारा इनकी आपूर्ति की गई है। ये मशीनें चण्डीगढ़, मोहाली, इन्दौर, राँची, पटना, कोहिमा, छिन्दवाड़ा, भुवनेश्वर, फ़रीदाबाद, नोएडा आदि विभिन्न शहरों में भी चलाई जा रही हैं।
ये सफ़ाई मशीनें डुलेवो 6000 और डुलेवो 3000 आकार की हैं। इन दो मशीनों की लागत क्रमशः 2.41 करोड़ और 1.81 करोड़ रुपये है। इसके अलावा शिमला स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा एक वर्ष की अवधि के लिए 1,29,81,432 रुपये उपभोग्य सामग्रियों, पुर्जों और मानक कार्यशाला उपकरणों के लिए वित्तपोषित हैं।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.