जय राम ठाकुर ने कही प्री-फ़ैब्रिकेटिड कोविड केयर स्थापित करने की बात

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश में पर्याप्त बिस्तरों की सुविधा वाले प्री-फ़ैब्रिकेटिड कोविड केयर केन्द्र स्थापित करने की बात कही है। जय राम ठाकुर प्रदेश के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, राज्य के विभिन्न राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के चिकित्सा अधीक्षकों और प्रधानाचार्यों के साथ बातचीत कर रहे थे।
जय राम ने कहा कि संक्रमित व्यक्तियों की कॉन्टैक्ट-ट्रेसिंग पर विशेष बल दिया जाना चाहिए ताकि तत्काल निवारक कदम उठाए जा सकें। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को विशेष रूप से अन्य बिमारियों से ग्रसित रोगियों का उचित उपचार सुनिश्चित करना चाहिए। जय राम ने कहा कि वरिष्ठ चिकित्सकों को मरीज़ों में विश्वास जगाने के लिए कोविड मरीज़ के वॉर्ड में एक दिन में कम से कम तीन बार दौरा सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन के तहत लक्षण रहित मरीज़ों के इलाज के लिए उचित दिशा-निर्देशों को अपनाया जाना चाहिए। जय राम ने कहा कि इन रोगियों के लिए पल्स ऑक्सिमीटर की पर्याप्त व्यवस्था की जानी चाहिए।
जय राम ने कहा कि सामाजिक समारोहों के कारण राज्य में कोविड मामलों में वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि मैरिज हॉल और सामुदायिक केन्द्रों में होने वाले सामाजिक कार्यों में बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने के परिणामस्वरूप कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हुई है। जय राम ने कहा कि विवाह और धाम जैसे सामाजिक समारोहों में संक्रमित होने की अधिक सम्भावना के विषय में लोगों को जागरूक करने पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.