हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री ने आईटीआई भोरंज में किया होस्टल का लोकार्पण

1.95 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है इस होस्टल का निर्माण

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए आईटीआई भोरंज में होस्टल का लोकार्पण किया है। इस होस्टल का निर्माण 1.95 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमन्त्री ने जल जीवन मिशन के तहत 45.41 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली लगवल्टी-बमसन उठाऊ पेयजल योजना, 12.40 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली मलियान-सदरियाना उठाऊ पेयजल योजना और 1.87 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली अमरोह उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना के सुदृढ़ीकरण और स्तरोन्नयन की आधारशिला भी रखी।
मुख्यमन्त्री ने 3.12 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली समलाह-दसमल वाया टोहू सड़क, 8.34 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली मतलाना-बुहाना सड़क और 1.83 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली जम्बेहड़ गाँव तक जाने वाली टिक्कर-खटरियान-डिम्मी सड़क की भी आधारशिला रखी। उन्होंने चन्थ खड्ड पर 2.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुल और भोरंज में 3.20 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बस अड्डे की भी आधारशिला रखी।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.