जय राम ठाकुर ने किया लैंगिक समानता सुनिश्चित करने की दिशा में काम करने का आह्वान

जय राम ठाकुर ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के प्रति भी दृढ़ता से काम करने की कही है बात

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने राज्य के लोगों से सामूहिक रूप से समाज में लैंगिक समानता सुनिश्चित करने की दिशा में काम करने का आह्वान किया है। जय राम ठाकुर ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के प्रति भी दृढ़ता से काम करने की बात कही है।
जय राम ने कहा कि हम लड़कियों को एक ऐसा विश्व प्रदान करने का संकल्प लें जो सुरक्षित, समरूप, प्रगतिशील और अवसरों से भरपूर हो। उन्होंने कहा कि राज्य में लड़कियों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं आरम्भ की गई हैं।
जय राम ने कहा कि ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के अन्तर्गत लड़की के जन्म पर बीपीऐल परिवारों को दी जाने वाली एकमुश्त सहायता राशि को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये किया गया है। उन्होंने कहा कि मदर टैरेसा असहाय मातृ सम्बल योजना के अन्तर्गत दो बच्चों के पालन-पोषण के लिए प्रदान की जाने वाली सहायता राशि को 4,000 रुपये से बढ़ाकर 6,000 रुपये प्रतिवर्ष प्रति बच्चा किया गया है। जय राम ने कहा कि मुख्यमन्त्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत निराश्रित लड़कियों की शादी के लिए सहायता अनुदान को 40,000 रुपये से बढ़ाकर 51,000 रुपये किया गया है जिससे लगभग दस हज़ार लड़कियां लाभान्वित हुई हैं।
जय राम ने कहा कि राज्य में लड़कियों को सशक्त बनाने और उनके ख़िलाफ़ अपराधों पर रोक लगाने के उद्देश्य से सक्षम गुड़िया बोर्ड का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तीकरण और संरक्षण हेतु नीतियों के सुझाव के लिए मुख्यमन्त्री की अध्यक्षता में महिला कल्याण बोर्ड का पुनर्गठन किया गया है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.