हिमाचल प्रदेश में रखा गया 2,44,351 घरों को पेयजल उपलब्ध करवाने का लक्ष्य

हिमाचल प्रदेश में छह लाख पच्चीस हज़ार घरों को जल उपलब्ध करवाना अभी भी है शेष

हिमाचल प्रदेश में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान 2,44,351 घरों को पेयजल उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है। यह जानकारी देते हुए प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत गुणवत्ता-युक्त पेयजल उपलब्ध करवाने के अलावा सभी आँगनवाड़ियों और शैक्षणिक संस्थानों में पेयजल सुनिश्चित किया जा रहा है।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि ज़िला लाहौल-स्पीति, ज़िला सोलन के विकासखण्ड कण्डाघाट और ज़िला किन्नौर के पूह विकासखण्ड में सभी परिवारों को इस मिशन के अन्तर्गत कवर किया गया है। उन्होंने कहा कि ज़िला किन्नौर में 89 प्रतिशत, ज़िला सोलन में 81 प्रतिशत, ज़िला बिलासपुर में 74 प्रतिशत, ज़िला हमीरपुर में 72 प्रतिशत, ज़िला मण्डी में 67 प्रतिशत, ज़िला काँगड़ा में 62 प्रतिशत, ज़िला शिमला व ज़िला कुल्लू में 50 प्रतिशत और ज़िला चम्बा में 45 प्रतिशत घरों को कवर किया गया है।
ग़ौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में छह लाख पच्चीस हज़ार घरों को जल उपलब्ध करवाना अभी भी शेष है। प्रदेश सरकार ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रत्येक घर में जुलाई, 2022 तक पेयजल उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा है। केन्द्र सरकार द्वारा आरम्भ किए गए जल जीवन मिशन का उद्देश्य देशभर के प्रत्येक ग्रामीण परिवार को वर्ष 2024 तक नल द्वारा पेयजल उपलब्ध करवाना है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.