हिमाचल प्रदेश आबकारी एवं कराधान तकनीकी सेवा ऐजैन्सी ने की आय की हिस्सेदारी भेंट
प्रधान सचिव, आबकारी एवं कराधान जे. सी. शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर को सौंपा एक करोड़ तरतालीस लाख छियत्तर हज़ार दो सौ सैन्तीस रुपये का चैक
Read More
हिमाचल प्रदेश आबकारी एवं कराधान तकनीकी सेवा ऐजैन्सी ने प्रदेश सरकार को अपनी आय की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी भेंट की है। प्रधान सचिव, आबकारी एवं कराधान जे. सी. शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर को एक करोड़ तरतालीस लाख छियत्तर हज़ार दो सौ सैन्तीस रुपये का चैक सौंपा।
इस अवसर पर आयुक्त, आबकारी एवं कराधान रोहन चन्द ठाकुर और विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।