हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में किया गया स्वच्छता कैफ़े आरम्भ

प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने किया इसका उद्घाटन

हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में स्वच्छता कैफ़े आरम्भ किया गया है। इसका उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने किया।
इस अवसर पर मुख्यमन्त्री ने कहा है कि राज्य ग्रामीण विकास विभाग ने एक अनूठी प्रयोगात्मक पहल के अन्तर्गत ज़िला सोलन के नालागढ़ में स्वच्छता कैफ़े खोला है जिसका संचालन लक्ष्मी एवं दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कैफ़े का मुख्य आकर्षण परम्परागत भोजन जैसे मक्की की रोटी और सरसों का साग है। मुख्यमन्त्री ने यह भी कहा कि पॉलीथीन एवं एकल प्रयोग प्लास्टिक उन्मूलन के लिए प्रदेश सरकार ने बाय बैक पॉलिसी आरम्भ की है जिसके अन्तर्गत लोगों को एकल प्रयोग प्लास्टिक के बदले खाना या अन्य खाद्य पदार्थ देने का प्रावधान किया गया है।
स्वच्छता कैफ़े के भवन में ही ‘हिम इरा’ दुकान भी खोली गई है जिसमें विभिन्न समूहों द्वारा तैयार उत्पाद एवं औषधीय पौधों, गिलोय, पुदीना, नीम की पत्तियों का पॉउडर, खजूर के पौधों के झाड़ू, टोकरियां, घर की गेहूँ से बना सीरा, दालें, मसाले, सब्ज़ियां आदि उचित मूल्यों पर बेची जाएंगी।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मन्त्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस योजना की परिकल्पना राज्य को पॉलीथीन-मुक्त और स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से की है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.