हिमाचल प्रदेश में कामगारों की वित्तीय सहायता में की जाएगी वृद्धि

हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत लाभार्थियों को दो बच्चों तक की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता को बढ़ाने का लिया है निर्णय

हिमाचल प्रदेश में कामगारों की वित्तीय सहायता में वृद्धि की जाएगी। हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल ने यह निर्णय लिया है कि हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत लाभार्थियों को दो बच्चों तक की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता को बढ़ाया जाएगा। अब पहली से आठवीं कक्षा तक की लड़कियों के लिए सात हज़ार रुपये के स्थान पर आठ हज़ार रुपये की और लड़कों के लिए तीन हज़ार रुपये के स्थान पर पाँच हज़ार रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार नौवीं से बाहरवीं कक्षा तक की लड़कियों के लिए 10 हज़ार रुपये के स्थान पर 11 हज़ार रुपये और लड़कों के लिए छह हज़ार रुपये के स्थान पर आठ हज़ार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
स्नातक-शिक्षा के लिए लड़कियों के लिए 15 हज़ार रुपये के स्थान पर 16 हज़ार रुपये और लड़कों के लिए 10 हज़ार रुपये के स्थान पर 12 हज़ार रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी जबकि स्नातकोत्तर और एक से तीन वर्ष तक की अवधि वाले डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए लड़कियों के लिए 20 हज़ार रुपये के स्थान पर 21 हज़ार रुपये और लड़कों के लिए 15 हज़ार रुपये के स्थान पर 17 हज़ार रुपये दिए जाएंगे। व्यावसायिक पाठ्यक्रमों व डिग्री और पीएच. डी. और शोध-पाठ्यक्रम के लिए लड़कियों के लिए 35 हज़ार रुपये के स्थान पर 36 हज़ार रुपये और लड़कों के लिए 25 हज़ार रुपये के स्थान पर 27 हज़ार रुपये प्रतिवर्ष प्रदान किए जाएंगे।
मन्त्रिमण्डल ने श्रमिकों के विवाह के लिए वित्तीय सहायता को पैन्तीस हज़ार रुपये से 51 हज़ार रुपये बढ़ाने और केवल दो बच्चों के विवाह के लिए प्रत्येक विवाह के आधार पर 51 हज़ार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है। बैठक में हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत लाभार्थियों को दो हज़ार रुपये की वित्तीय सहायता की तीसरी किश्त वितरित करने का भी निर्णय लिया गया है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.