हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री ने ज़िला सोलन और सिरमौर के उपायुक्तों को दिए निर्देश
विस्तृत चर्चा में मुख्यमन्त्री ने उपायुक्तों को कहा कोविड देखभाल केन्द्रों में मरीज़ों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने, उनके स्वास्थ्य की देखभाल करने और उन्हें सन्तुलित भोजन प्रदान करने के दृष्टिगत समुचित व्यवस्था करने के लिए
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने ज़िला सोलन और सिरमौर के उपायुक्तों को कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए विभिन्न उपायों के सम्बन्ध में निर्देश दिए हैं। विस्तृत चर्चा में मुख्यमन्त्री ने उपायुक्तों को कोविड देखभाल केन्द्रों में मरीज़ों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने, उनके स्वास्थ्य की देखभाल करने और उन्हें सन्तुलित भोजन प्रदान करने के दृष्टिगत समुचित व्यवस्था करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि कोविड देखभाल केन्द्रों में मरीज़ों की डाइट और देखभाल के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाए।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि निर्धारित क्वॉरनटाइन प्रक्रिया का सख़्ती से पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों की विभिन्न इकाइयों के प्रबन्धन का दायित्व है कि वह अन्य राज्यों से आने वाले उन्हीं श्रमिकों को कार्य पर रखे जिन्होंने क्वॉरनटाइन नियमों का पालन किया है।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि प्रदेश में अन्य राज्यों से आने वाले लोगों का प्रोटोकॉल फिर से निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से प्रदेश में आने वाले प्रवासी श्रमिकों को संस्थागत-क्वॉरनटाइन किया जा रहा है। मुख्यमन्त्री ने कहा कि इस व्यवस्था को और सुदृढ़ किया गया है।