हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री ने दिए संजौली में हैलीपोर्ट का कार्य तय समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश
14 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस हैलीपोर्ट के पूर्ण होने से उड़ान-2 के तहत जुब्बड़हट्टी की बजाय इस हैलीपोर्ट पर होगी हैलिकॉप्टर की लैण्डिंग की सुविधा प्रदान
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने अधिकारियों को शिमला शहर के उप नगर संजौली में हैलीपोर्ट का कार्य तय समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमन्त्री ने निर्माणाधीन हैलीपोर्ट का दौरा कर, कार्य की प्रगति की समीक्षा भी की।
मुख्यमन्त्री ने कहा है कि 14 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस हैलीपोर्ट के पूर्ण होने से उड़ान-2 के तहत जुब्बड़हट्टी की बजाय इस हैलीपोर्ट पर हैलिकॉप्टर की लैण्डिंग की सुविधा प्रदान होगी। उन्होंने कहा कि यह हैलीपोर्ट वीआईपी लॉउंज और जन-उपयोगी-क्षेत्र जैसी सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि मण्डी, रामपुर और बद्दी में तीन और हैलीपोर्ट बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे हैलीपोर्ट प्रत्येक ज़िला मुख्यालय में विकसित किए जाएंगे।