हिमाचल प्रदेश के एकल खिड़की अनुश्रवण एवं स्वीकृति प्राधिकरण ने 193 परियोजना-प्रस्ताव किए स्वीकृत

राज्य सरकार ने व्यवसाय में सुगमता के अन्तर्गत विभिन्न प्रक्रियाओं को सरल बनाया है - मुख्यमन्त्री

हिमाचल प्रदेश के राज्य स्तरीय एकल खिड़की अनुश्रवण एवं स्वीकृति प्राधिकरण ने एकल खिड़की पोर्टल के माध्यम से 6,100 करोड़ रुपये के निवेश वाले 193 परियोजना-प्रस्ताव स्वीकृत किए हैं। यह बात मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने उद्योग विभाग की समीक्षा-बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही है।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि राज्य सरकार ने व्यवसाय में सुगमता के अन्तर्गत विभिन्न प्रक्रियाओं को सरल बनाया है। उन्होंने कहा कि वित्तीय पहल की समयबद्ध स्वीकृति और भुगतान के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश औद्योगिक निवेश नीति – 2019 को लागू किया गया है। मुख्यमन्त्री ने कहा कि सरकारी भूमि बैंक स्थापित कर, 600 हैक्टेयर भूमि उपलब्ध करवाई जा चुकी है जबकि 1,300 हैक्टेयर भूमि के स्थानान्तरण की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि सभी प्रक्रियाओं, नियमों और अधिनियमों को सरल बनाया गया है और धारा-118 के अन्तर्गत स्वीकृति को सरल और ऑनलाइन किया गया है। मुख्यमन्त्री ने कहा कि उद्योगपतियों से सम्बन्धित 11 विभागों की लगभग 37 सेवाओं को ऑनलाइन किया गया है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.