हिमाचल प्रदेश में विद्यालय-पूर्व शिक्षा व शिशु-देखभाल के लिए गठित की जाएगी एक समिति
तीन से छह वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को विद्यालय-पूर्व शिक्षा और शिशु-देखभाल सुविधा प्रदान करने के अतिरिक्त महिला एवं बाल विकास विभाग और प्रारम्भिक शिक्षा विभाग में बेहतर समन्वय स्थापित करना भी होगा इस समिति का उद्देश्य
हिमाचल प्रदेश में विद्यालय-पूर्व शिक्षा व शिशु-देखभाल के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति गठित की जाएगी। इस समिति का उद्देश्य तीन से छह वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को विद्यालय-पूर्व शिक्षा और शिशु-देखभाल सुविधा प्रदान करने के अतिरिक्त महिला एवं बाल विकास विभाग और प्रारम्भिक शिक्षा विभाग में बेहतर समन्वय स्थापित करना भी होगा। यह निर्णय राज्य के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में बच्चों की प्रारम्भिक देखभाल शिक्षा पर एक प्रस्तुतीकरण के दौरान लिया गया।
इस अवसर पर मुख्यमन्त्री ने कहा कि छह वर्ष से कम आयु-वर्ग के बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण सम्बन्धी आवश्यकताओं को पूरा करना महिला एवं बाल विकास विभाग की ज़िम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में 18,925 आँगनवाड़ी-केन्द्र अभिसरण का कार्य कर रहे हैं जिनमें से 3,134 आँगनवाड़ी-केन्द्र राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में कार्यशील हैं।