हिमाचल प्रदेश सरकार आरम्भ करेगी वरिष्ठ नागरिक सुविधा केन्द्र
ये केन्द्र मनोरंजन और कौशल-उन्नयन जैसी डे-केयर सुविधाएं प्रदान करने के अतिरिक्त वरिष्ठ नागरिकों को प्रदान करेंगे मुफ़्त स्वास्थ्य जाँच, आरोग्य-कार्यक्रम जैसे योग-सत्र आदि की भी सुविधाएं
हिमाचल प्रदेश सरकार वरिष्ठ नागरिकों को समग्र डे-केयर सुविधा प्रदान करने के लिए पायलट आधार पर वरिष्ठ नागरिक सुविधा केन्द्र आरम्भ करेगी। यह बात हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने वरिष्ठ नागरिक सेवा केन्द्र खोलने सम्बन्धी दिशा-निर्देशों के सन्दर्भ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही है।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि ये केन्द्र मनोरंजन और कौशल-उन्नयन जैसी डे-केयर सुविधाएं प्रदान करने के अतिरिक्त वरिष्ठ नागरिकों को मुफ़्त स्वास्थ्य जाँच, आरोग्य-कार्यक्रम जैसे योग-सत्र आदि की भी सुविधाएं प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि इन केन्द्रों के संचालन के लिए ग़ैर-सरकारी संगठनों की सम्भावना को तलाशा जाएगा और राज्य सरकार केन्द्रों के सुचारु संचालन के लिए उन्हें अनुदान प्रदान करेगी।