हिमाचल प्रदेश सरकार अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रों में हींग और केसर की खेती को करेगी प्रोत्साहित
राज्य के लगभग एक लाख किसानों को प्राकृतिक कृषि अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के किए जा रहे हैं प्रयास प्रयास
हिमाचल प्रदेश सरकार ‘कृषि से सम्पन्नता’ योजना के तहत ज़िला किन्नौर, लाहौल-स्पीति और चम्बा के अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रों में हींग और केसर की खेती को प्रोत्साहित करेगी। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने यह बात वर्ष 2020-21 के लिए बजट-आश्वासनों पर आयोजित समीक्षा-बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि ‘प्राकृतिक खेती ख़ुशहाल किसान’ योजना के तहत राज्य के लगभग एक लाख किसानों को प्राकृतिक कृषि अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अन्त तक 20 हज़ार हैक्टेयर भूमि को प्राकृतिक खेती के अन्तर्गत लाया जाएगा।
मुख्यमन्त्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार करसोग के कुलथ, पाँगी के ठाँगी, चम्बा के धातु शिल्प, चम्बा की चुख और भरमौर के राजमाह को भौगोलिक संकेतक के रूप में पंजीकृत करवाने के लिए भी प्रयासरत है।