संगीत-प्रतिभा से लुभाने के साथ-साथ कोरोना-जागरूकता में भी योगदान दे रहा है सात वर्षीय द्रोण
सात वर्षीय द्रोण अपनी संगीत-प्रतिभा से लुभाने के साथ-साथ कोरोना-जागरूकता में भी योगदान दे रहा है। द्रोण की ड्रम और कैसियो बजाने के साथ-साथ गायन में भी रुचि है।
द्रोण अपनी संगीत प्रतिभा का इस्तेमाल विश्व भर में फैली कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता लाने में बख़ूबी कर रहा है। 22 मार्च, 2020 की जनता-कर्फ़्यू की भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की अपील से लेकर वर्तमान समय तक द्रोण ड्रम बजाकर लोगों को प्रेरित कर रहा है।