हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टियों में किया बदलाव
हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश के स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टियों में बदलाव किया है। राज्य के स्कूलों में 31 मई, 2020 और कॉलेजों में 10 जून, 2020 तक छुट्टियां रहेंगी। स्कूलों में अभी दी गई छुट्टियों को मॉनसून की छुट्टियों में समायोजित किया जाएगा। इसी के साथ कॉलेजों में 22 मई से 16 जुलाई तक होने वाली छुट्टियां अब 18 मई से 10 जून तक होंगी। राज्य के शिक्षा विभाग ने राज्य के स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टियों के सम्बन्ध में अधिसूचना जारी कर दी है।
शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों को खोलने के सम्बन्ध में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।