हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री ने उपायुक्तों को दिए समन्वय स्थापित करके काम करने के निर्देश

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने राज्य के सभी उपायुक्तों को पंचायती राज संस्थानों और शहरी स्थानीय निकायों के साथ समन्वय स्थापित करके काम करने के निर्देश दिए हैं ताकि वो अपने सम्बन्धित क्षेत्रों में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के आगमन के विषय में अग्रिम जानकारी प्रदान कर सकें। मुख्यमन्त्री ने निगाह-टीम को आशा कार्यकर्ताओं और अन्य स्वास्थ्य-कार्यकर्ताओं के साथ बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के परिवारों को उनके आने से पूर्व ही उचित सामाजिक दूरी और पृथकीकरण (आइसोलेशन) के महत्व के सम्बन्ध में जागरूक करने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमन्त्री ने कहा है कि वो यह भी सुनिश्चित करें कि होम-क्वॉरनटाइन के अन्तर्गत आने वाले व्यक्तियों के लिए अलग शौचालय के अलावा सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए पर्याप्त आवास-सुविधा उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि अगर उनके पास ऐसी सुविधा उपलब्ध नहीं है तो पंचायतों द्वारा उन्हें उचित क्वॉरनटाइन के नियमों के अनुसार रहने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि रैड ज़ोन से आने वाले सभी लोगों को संस्थागत क्वॉरनटाइन में रखा जाएगा और पाँच-सात दिन के बाद उनके कोविड-19 परीक्षण के बाद रिपोर्ट नैगेटिव आने पर ही उन्हें होम क्वॉरनटाइन के लिए स्थानान्तरित किया जाएगा। मुख्यमन्त्री ने कहा कि ऑरेंज और ग्रीन ज़ोन से आने वाले लोगों को होम-क्वॉरनटाइन में रखकर उनका रैण्डम परीक्षण किया जाएगा।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.