केन्द्र सरकार ने दी गोवा में फंसे हिमाचल के लोगों की वापसी के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाने की सहमति
केन्द्र सरकार ने गोवा में फंसे हिमाचल के लोगों की वापसी के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाने की सहमति दे दी है। इसके लिए केन्द्र सरकार ने थिविम, मड़गाँव और करमाली से ऊना के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाने की अनुमति प्रदान की है।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि राज्य के लोगों को वापस लाने के लिए उन्होंने केन्द्रीय रेल मन्त्री पीयूष गोयल से गोवा से ऊना तक विशेष ट्रेन चलाने का आग्रह किया था। मुख्यमन्त्री ने कहा कि केन्द्रीय रेल मन्त्री ने 13 या 14 मई, 2020 को विशेष रेलगाड़ी चलाने के लिए सहमति प्रदान की है।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि गोवा में राज्य के 1,204 लोग फंसे हुए हैं जिनमें ज़िला मण्डी के 398, ज़िला कुल्लू के 246, ज़िला काँगड़ा के 241, ज़िला चम्बा के 105, ज़िला शिमला के 70 और ज़िला सोलन के 43 लोग हैं।