हिमाचल प्रदेश में शहरी जनता को उपलब्ध करवाया जाएगा 120 दिन का रोज़गार
हिमाचल प्रदेश में अर्थव्यवस्था को फिर से सृदृढ़ करने के लिए शहरी जनता को मुख्यमन्त्री शहरी रोज़गार गारण्टी योजना के अन्तर्गत 120 दिन का रोज़गार उपलब्ध करवाया जाएगा। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कौशल-उन्नयन के लिए पर्याप्त प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। राज्य के मुख्यमन्त्री ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि कोविड-19 महामारी के कारण राज्य में बाहरी राज्यों से हज़ारों लोग वापस आए हैं। इनकी विभिन्न क्षेत्रों में कुशलता है और इन्हें इनकी कार्यकुशलता के अनुसार रोज़गार उपलब्ध करवाया जाएगा।