हिमाचल प्रदेश में कर्फ़्यू में छूट के समय शॉपिंग माल को छोड़कर शेष सभी दुकानें रहेंगी खुली
हिमाचल प्रदेश में कर्फ़्यू में छूट के समय शॉपिंग माल को छोड़कर शेष सभी दुकानें खुली रहेंगी। इस दौरान राज्य के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सभी एकल दुकानें और आवासीय परिसरों में स्थित दुकानें खुली रहेंगी।
खोली जाने वाली दुकानों में सिर्फ़ 50 प्रतिशत कर्मचारी ही काम करेंगे और इन्हें मास्क पहनना और सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा। यह छूट सेवाओं से सम्बन्धित दुकानों के लिए नहीं है बल्कि सामान बेचने वाली दुकानों के लिए है और कनटेनमैण्ट ज़ोन में लागू नहीं होंगी।